मुंबई ( महाराष्ट्र ) - मुंबई में होली और रमजान की जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ताइंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में रमजान और होली को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मुंबई में 2500 अधिकारी और 11 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 5 कमिश्नर स्तर के अधिकारी, 18 डीसीपी, 51 एसीपी की भी मुंबई में तैनाती की गई है। इसके साथ ही एसआरपी की 12 कंपनियां, 15 लॉ एंड ऑर्डर रिजर्व और 3 आरसीपी की भी टुकड़ी तैनात होगी। इसके साथ ही 500 से अधिक पैट्रोलिंग मोबाइल 24 घंटे गश्त करेंगे। हमारे रीजनल कंट्रोल रूम और मेन कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी।
#MAHARASHTRA #MUMBAI #POLICE #HOLI #RAMJAN #POLICE #SECURITY